तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में फूड-ऐप स्विगी के जरिए डिलीवरी का एक ऐसा मामला आया है, जिसको लेकर कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। लोग सवाल कर रहे है कि क्या खाने का कोई धर्म होता है। दरअसल हैदराबाद (Hyderabad) के एक कस्टमर ने अपने ऑर्डर के साथ स्विगी से रिक्वेस्ट की कि मुस्लिम व्यक्ति (Muslim Delivery Boy) के हाथ से खाना ना भेजें। कस्टमर के मुताबिक किसी हिंदू डिलीवरी से ही उनका ऑर्डर भेजा जाए। कस्टमर की इस रिक्वेस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोग इसका काफी विरोध कर रहे हैं।
#Swiggy #MuslimDeliveryBoy #Hyderabad
Swiggy , Swiggy customer, Muslim delivery Boy, Hyderabad, Hyderabad news, Hyderabad Swiggy customer , Swiggy customer news, Customer demand, Delivery boy should not be Muslim, Zomato, फूड डिलीवरी ऐप, स्विगी, मुस्लिम व्यक्ति के हाथ से खाना ना भेजें, हैदराबाद, हैदराबाद की खबरें, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,